Indian Army JAG 2024: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत अविवाहित पुरुष और महिला लॉ पास के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। सेना में जज और एडवोकेट पद के लिए भर्ती की जाएगी। 

जानें कब तक करें आवेदन
इस पद के लिए मेल और फिमेल को 14 साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी 13 अगस्त तक दोपहर 3.00 बजे तक अपने आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 10 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 5 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 5 महिला उम्मीदवारों के लिए है।  

आयु सीमा 
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एलएलबी डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा, पिछले वर्ष का CLAT PG स्कोर आवश्यक है। उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/राज्य के साथ एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। 

ऐसे करें आवेदन 

  • अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। 
  • अब “Officer Entry Apply/Login” पर क्लिक करें 
  • इसके बाद उम्मीदवार “रजिस्ट्रेशन” पर जाकर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक कर दें।
  • अब शॉर्ट सर्विस कमीशन JAG entry कोर्स के सामने दिखाए गए “Apply” पर क्लिक करें।
  • अंत में आवेदन भर कर फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।