Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है, लास्ट डेट 14 अगस्त 2024 है।
जानें कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से 379 खाली पद भरा जाएगा। एसएससी (टेक)-64 पुरुष के 350 खाली पद पर भर्ती की जाएगी। एसएससी (टेक)-64 महिला के 29 खाली पदों को भरा जाएगा।
योग्यताएं
जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री ले रखी है। या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं। इसके लिए इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवारों को 01 अप्रैल 2025 तक सभी सेमेस्टर/वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास करने का प्रमाण देना होगा।
आयु सीमा
इस पद के लिए 1 अप्रैल 2025 को 20 से 27 वर्ष तय किया गया है।
चयन प्रक्रिया
कट-ऑफ के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद, केंद्र आवंटन उम्मीदवार को ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा। चयन केंद्र आवंटित होने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी SSB तिथियों का चयन करना होगा, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं।