Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यता

Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी की 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती ( 10+2 TECHNICAL ENTRY SCHEME ) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं पीसीएम से पास की है, वे, छात्र इस भर्ती में हिस्सा लेकर सेना में अफसर बन सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना होगा। बता दें, अविवाहित पुरुष ही इसके लिए Apply कर सकते हैं।
बता दें, चयन होने पर उम्मीदवारों की पांच साल की ट्रेनिंग होगी। इसमें चार साल का कोर्स करवाया जाएगा। इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी। चार साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा।
योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही JEE Main में शामिल हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा
इंडियन आर्मी की 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल तय आयु सीमा तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदन शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम होगा। बता दें, आवेदन फॉर्म का सेल्फ अटेस्टेड प्रिंट आउट स्वयं उम्मीदवार द्वारा ssb interview के लिए सेलेक्शन सेंटर पर ले जाया जाना अनिवार्य है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS