Indian Railways : पूर्वी रेलवे ने खेल कोटे के तहत 60 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आयु सीमा और योग्यता 

RRB JE Answer Key 2024 out
X
जूनियर इंजीनियर भर्ती की प्रोविजनल आंसर की जारी
Indian Railways : पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने ग्रुप C और D पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 60 खाली पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें विभिन्न लेवल्स के पद शामिल हैं।

Indian Railways : पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने ग्रुप C और D पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 60 खाली पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें विभिन्न लेवल्स के पद शामिल हैं। यह भर्ती विशेष रूप से खेल कोटे के तहत की जा रही है, और इच्छुक उम्मीदवार RRC/ER की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org और rrcrecruit.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 14 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या
पूर्वी रेलवे की इस भर्ती में कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ग्रुप C, लेवल-4/लेवल-5: के 5 पद, ग्रुप C, लेवल-2/लेवल-3 के 16 पद, ग्रुप D, लेवल-1 (7वीं सीपीसी) के 39 पद पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
लेवल-4 और लेवल-5: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
लेवल-2 और लेवल-3: कक्षा 12वीं (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा पास, या कक्षा 10वीं पास और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा होना चाहिए।
लेवल-1: कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, या आईटीआई (ITIs) उत्तीर्ण, या एनसीवीटी द्वारा प्रमाणित राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) होना चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की खेल के प्रदर्शन के आधार पर योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा। कुल 100 अंकों में से 50 अंक खेल उपलब्धियों के लिए, 40 अंक खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और कोच के अवलोकन पर आधारित होंगे, जबकि 10 अंक शैक्षिक योग्यता के लिए होंगे।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 500 रुपए और SC, ST, महिला उम्मीदवार, अल्पसंख्यक और ईडब्ल्यूएस को 250 रुपए जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org या rrcrecruit.co.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story