Indian Navy Agniveer Result: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिए थे, वे इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 में अपना अंक जानने के लिए लॉगिन क्रेडेंशिय की सहायता से लॉगिन दर्ज करना होगा। 

स्टेज-2 का एडमिट कार्ड जारी
इंडियन नेवीं ने स्टेज-2 का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जो सीबीटी स्टेज-1 परीक्षा को पास कर लिया है। इंडियन नेवी ने एसएसआर पदों के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 से 11 जुलाई, 2024 को किया था। वहीं, MR पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 12 से 15 जुलाई, 2024 तक हुआ था। इसका एडमिट कार्ड 3 जुलाई को जारी किया गया था।

माइनस मार्किंग होगी
परीक्षा में माइनस मार्किंग रहेगी। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक कम मिलेंगे। जो भी उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को पास कर लेंगे, वे इसके बाद PFT, रिटेन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट देने होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाएं।
  • Agniveer Navy 02/2024 SSR & MR" पर Click करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड Email id और Password डालकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपकी Screen पर आपका रिजल्ट खुलने लगेगा। 
  • रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।