Indian Navy Vacancy 2024: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर (SSR और MR) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 13 मई यानी सोमवार से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों को 550 रूपए शुल्क भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
भारतीय नौसेना की अग्निवीर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी विषय में 33 प्रतिशत अंक से कम नहीं होने चाहिए। इस भर्ती के लिए योग्य व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है। 

सैलरी 
भारतीय नौसेना की अग्निवीर भर्ती  में चयनित उम्मीदवार को पहले साल में 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा। दूसरे साल में 33 हजार रुपए प्रतिमाह, तीसरे साल में 36,500 रुपए प्रतिमाह और चौथे साल में 40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
भारतीय नौसेना की अग्निवीर भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित एग्जाम देनी होगी। उसके बाद फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों का चयन होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। 
  • मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज कर दें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके फीस का भुगतान करें।
  • भविष्य के जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।