इंडियन नेवी ने 910 पदों पर निकाली भर्ती, 31 दिसंबर तक भरे जाएंगे फार्म

indian navy
X
indian navy ने 910 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इंडियन नेवी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन सोमवार 18 दिसंबर 2023 से भर सकते हैं। इंडियन नेवी ने 900 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

Indian Navy: इंडियन नेवी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 18 दिसंबर 2023 सोमवार से भर सकते हैं। फार्म भरने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। joinindiannavy.gov.in. वेबसाइट के माध्यम से आप फार्म भर सकतें हैं। फार्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। इंडियन नेवी ने 900 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

वैकेंसी डिटेल
इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 910 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। चार्जमैन के लिए 42 वैकेंसी, सीनियर ड्रॉट्समैन के लिए 254 वैकेंसी और ट्रेड्समैन मेट के लिए 610 वैकेंसी निकाली गई है।

indian navy
indian navy recruitment

कौन कर सकता है अप्लाई
चार्जमैन पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से बीएससी किए अभ्यर्थी या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिए अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकते हैं। चार्जमैन पद के लिए भी बीएससी बताए विषयों से या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स मे डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। ड्रॉटमैन पद के लिए मैट्रिक पास या इसी फील्ड में दो साल कि डिप्लोमा या सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा
उम्र सीमा पद के हिसाब से रखी गई है। हर पद के लिए अलग-अलग उम्र है जैसे- चार्जमैन पद के लिए एज लिमिट 18 से 25 साल, ड्रॉट्समैन पद के लिए 18 से 27 साल और ट्रेड्समैन मेट के लिए ये 18 से 25 साल उम्र तय की गई है।

कितना लगेगा शुल्क
इंडियन नेवी द्वारा निकाली गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 295 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स-सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स का फार्म नि:शुल्क भरा जाएगा।

कब तक भरें जाएंगे आवेदन
इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार 18 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।

नॉटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story