RRB JE Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस), केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 30 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। उम्मीदवार आरआरबी जेई की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कुल 7951 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए कुल 7,951 खाली पदों को भरा जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, (रासायनिक और धातुकर्म सहायक, रासायनिक पर्यवेक्षक (अनुसंधान) और धातुकर्म पर्यवेक्षक (अनुसंधान) के विभिन्न पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। 

नोट कर लें ये डेट 
नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी जेई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान सहित अपने आवेदन 29 अगस्त, 2024 तक जमा करने होंगे। बोर्ड 30 अगस्त, 2024 से 8 सितंबर, 2024 तक आवेदन सुधार विंडो ओपन करेगा।

परीक्षा शुल्क
इस भर्ती के लिए SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से कमजोर (ईबीसी) उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 250 रुपये जमा करने होंगे। प्रथम चरण के कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटने के बाद यह राशि वापस कर दी जाएगी। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क है।