ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वैज्ञानिकों/इंजीनियरों,  टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 10 फरवरी से भर सकेंगे। बता दें, ISRO का विज्ञापन 27 जनवरी और 02 फरवरी 2024 को रोजगार समाचार में प्रकाशित हो चुका है। 

इन पदों पर होंगी भर्तियां 
वैज्ञानिक/इंजीनियर के 5 पद
टेक्निकल असिस्टेंट के 55 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट के 6 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट के1 पद
टेक्निशियन-बी/ड्राफ्ट्समैन बी के 142 पद
फायरमैन ए के 3 पद
रसोइया के 4 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर ए के 6 पद
हेवी व्हीकल ड्राइवर ए के 2 पद पर भर्ती कि जाएगी। 

224 पदों पर होगी भर्ती
बता दें, ISRO ने वैज्ञानिकों/इंजीनियरों,  टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित कुल 224 पदों पर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन खोलने/प्राप्त करने की तिथि और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार/रोज़गार समाचार में 10.02.2024 को प्रकाशित होगी।