ITBP Constable 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानी आईटीबीपी ने आज यानी 2 सितंबर से कांस्टेबल (रसोई सेवा) ग्रुप ‘सी’ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर है। योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर Apply कर सकते हैं।
पदों की संख्या
आईटीबीपी कुल 819 पदों पर कांस्टेबल की भर्तियां करेगा, जिसमें 697 पद पुरुषों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 122 पदों पर महिला कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कांस्टेबल पद के लिए 18 से 25 साल आयु सीमा तय की है। वहीं, एसटी और एससी को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण शामिल किया गया हैं।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर itbp constable recruitment 2024 (रसोई सेवाएं) आवेदन लिंक खोलें।
- अब रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें।
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर कर आगे बढ़ें।
- अब डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अपना फॉर्म सबमिट कर दें। और पेज को डाउनलोड करके रख लें।