ITBP Constable 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में वेटरनेरी स्टाफ में कांस्टेबल पद की भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आईटीबीपी में कांस्टेबल पद के विभिन्न विभागों में भर्ती निकली है। आईटीबीपी ने कांस्टेबल ड्रेसर, कांस्टेबल एनिमल अटेंडेंट और कांस्टेबल केनलमैन पेंटर, कारमेंटर और राजमिस्त्री और इलेक्ट्रिशियन पद पर भी भर्तियां की जाएंगी।
वेटरनरी स्टाफ की होगी भर्ती
वेटरनरी स्टाफ के लिए 128 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। हेड कांस्टेबल ड्रेसर, कांस्टेबल एनिमल अटेंडेंट और कांस्टेबल केनलमैन के पद भरे जाएंगे। हेड कांस्टेबल के 9 पद, कांस्टेबल एनिमल अटेंडेंट के 115 और कांस्टेबल केनलमैन के 4 पद हैं। वहीं कारपेंटर के 71 पद, पेंटर के 52 पद रिक्त हैं। राजमिस्त्री के लिए 64 और इलेक्ट्रिशियन के 15 पद भरे जाएंगे।
आयुसीमा
हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष तक तय की गई है। वहीं कांस्टेबल पद के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष है। वहीं आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट रहेगी। भर्ती के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यू मेल उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटनरी के लिए उम्मीदवार 12वीं पास हो। साथ ही पशु चिकित्सा या पशुधन प्रबंधन विषय से नियमित पैरा वेटनरी कोर्स या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। कांस्टेबल पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
बता दें, उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, रिटेन एग्जाम, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट देना होगा। वहीं, सैलरी में हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी पद पर 24 हजार से 81 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं एनिमल ट्रांसपोर्ट पद का वेतन 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये तय किया गया है। वहीं कांस्टेबल केनलमैन की सैलरी 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये महीना है।