ITBP CAPF MO 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ग्रुप 'ए' पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, सीआरपीएफ, ITBP, SSB) और असम राइफल्स, गृह मंत्रालय, भारत सरकार में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (सेकंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (डिप्टी कमांडेंट) और मेडिकल ऑफिसर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) के पदों पर होगी।
कुल इतने पदों पर होगी भर्ती
बता दें, मेडिकल ऑफिसर के कुल 345 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसका ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट-recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी डेट 14 नवंबर है।
आयु सीमा
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड) की भर्ती के लिए आयु सीमा आवेदन की लास्ट डेट 50 वर्ष तय की गई है। स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) की भर्ती के लिए आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 40 वर्ष है। मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) की भर्ती के लिए आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 30 वर्ष रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और चिकित्सा परीक्षण (एमईटी) के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर, New User Registration टैब पर जाना होगा।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपनी जानकारी भरकर लॉगिन करें। और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवेदन पत्र सुरक्षित कर लें।
- अंत में भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।