ITBP Recruitment 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 51 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 है।
ITBP Recruitment 2024: खाली पदों की संख्या
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 7 पद
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 44 पद
इसमें 10 प्रतिशत खाली पद पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आरक्षित हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण खाली रहती हैं, तो उन्हें अन्य श्रेणियों से भरी जाएंगी।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना अनिवार्य है। कांस्टेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए।
वेतन
चयन होने पर आईटीबीपी हेड कांस्टेबल पद पर अभ्यर्थी को हर महीने लेवल-4 के अनुसार 25,500- 81,100 रुपए दिए जाएंगे। वहीं कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 21,700-69,100 रुपए वेतन मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शारीरिक proficiency testing, physical standard test, Verification of original documents, Written test, Practical test, Complete medical examination और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा शामिल है।
यह भी पढ़ें- बीपीएससी 70वीं सीसीई पुनर्परीक्षा का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे करें चेक
ऐसे करें आवेदन
- आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
- अब “ITBP Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अंत में आवेदन पत्र जमा कर रसीद का प्रिंटआउट लेकर रख लें।