ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हेड कॉन्स्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर APPLY कर सकेंगे। इस पद के लिए 7 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। कुल112 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आयुसीमा 
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हेड कॉन्स्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों के लिए 20 से 25 वर्ष आयुसीमा तय की है। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
आईटीबीपी  कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री या बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हेड कॉन्स्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर चयन के लिए कई चरण हैं। पहले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जाम और मेडिकल एग्जाम पास करना होगा। 

सैलरी 
 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हेड कॉन्स्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स में लेवल-04 के तहत 25,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • मांगी गई आवश्यक डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड कर दें। 
  • अब Application फीस का भुगतान करें।
  • आखरी में फॉर्म सब्मिट कर इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।