Logo
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Govt Jobs 2024: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने झारखंड पैरामेडिकल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।  जनरल, ईडब्लयूएस को100 रुपए। वहीं, एससी, एसटी  50 रुपए फीस जमा भरने होंगे। 10वीं, 12वीं, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा जरूरी है।  

वैकेंसी की पूरी जानकारी
फार्मासिस्ट के 560+ 25 पद 
लैबोरेटरी टेक्निशियन के 636+ 22 पद 
एक्सरे टेक्निशियन के 116 पद 
परिचारिका श्रेणी ए के 1173 पद

आयु सीमा
बता दें, उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 साल तय की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट होगी। ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल रखी गई है। जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस महिलाओं के लिए 38 साल तय की गई है। एससी, एसटी महिला और पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।

सैलरी
फार्मासिस्ट : पे मैट्रिक्स लेवल - 5, 29,200-92300 रुपए मासिक।
लैबोरेटरी टेक्निशियन : पे मैट्रिक्स लेवल - 5, 29,200-92300 रुपए मासिक।
एक्सरे टेक्निशियन : पे मैट्रिक्स लेवल - 5, 29,200-92300 रुपए मासिक।
नर्स (परिचारिका) ग्रेड ए : पे मैट्रिक्स लेवल -7, 44,900-1,42,400 रुपए मासिक।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
करिअर ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
अब  “JPMCEE” पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।
आखरी में फीस भरें और फाइनल सबमिशन पर क्लिक कर दें। 
 

5379487