Police Bharti 2024: झारखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अब आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2024 तक चलेगी। बता दें, 4919 पदों पर भर्तियों के लिए आज, 15 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी, जिसमें बदलाव कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है। जारी नए शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी 23 फरवरी 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आवेदक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन होगा।
योग्यता
झारखंड सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 10वीं पास होना आवश्यक हैं। वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तय की गई है। पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 5 साल छूट दी गई है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए रखा गया है। झारखंड राज्य से एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर दिए Application Forms (Apply) टैब पर क्लिक कर दें।
अब आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन करें।
डाक्यूमेंट अपलोड कर दें।
अब परीक्षा शुल्क जमा करके सबमिट कर दें।
चयन प्रक्रिया
झारखंड सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी का पैटर्न आयोग ने विज्ञापन के साथ जारी किया है। लिखित परीक्षा OMR शीट पर होगी।