Sarkari Naukari: कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने जेई और लाइब्रेरियन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukari: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं। ;

Update:2024-05-03 18:49 IST
bank jobs 2024bank jobs 2024
  • whatsapp icon

Sarkari Naukari: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kpsc.kar.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विषयों में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 300 पद और लाइब्रेरियन के लिए 13 पद शामिल को शामिल किया गया हैं।

28 मई तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 18 - 35 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है। जूनियर इंजीनियर के कुल 113 पद पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
इस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग को 600 रूपया आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई हैं। इस भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस तीन चरण में होगी। पहला चरण में प्रीलिम्स एग्जाम होंगे। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू होंगे। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
जूनियर इंजीनियर के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं लाइब्रेरियन पद के लिए लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा होना आवश्यक है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को 30350-33450 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उम्मीदवार kpsc.kar.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अब होमपेज पर केपीएससी ग्रुप सी एप्लिकेशन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
अब आपको रजिस्टर्ड करना होगा। 
इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे गए नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करें।
अब फीस का भुगतान करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। 
फॉर्म जमा कर प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

Similar News