Railway Recruitment Calendar: UPSC और SSC की तर्ज पर रेलवे भी जारी करेगा भर्ती कैलेंडर; जानें पूरी जानकारी

Special Trains for Kumbh
X
रेलवे चलाएगा 13,000 विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा सुविधा का अद्भुत अनुभव।
Railway Recruitment Calendar: रेलवे ने UPSC और SSC की तर्ज पर भर्ती कैलेंडर जारी करने की घोषणा की है। जानें आरआरबी एएलपी और एसआई एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड डिटेल और नई भर्ती की जानकारी।

Railway Recruitment Calendar: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए UPSC और SSC जैसी शीर्ष परीक्षा एजेंसियों की तर्ज पर भर्ती कैलेंडर जारी करने की योजना बनाई है। इस कैलेंडर में हर परीक्षा की तिथियों के साथ-साथ नियुक्ति की समय-सीमा भी पहले से ही तय की जाएगी।

यह पहल रेलवे की लोकप्रियता और उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इसकी शुरुआत असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) भर्ती से की गई है, जिसकी परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित हो रही है। इस भर्ती में करीब 22.25 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 2702 पदों पर निकली सरकारी नौकरी; आवेदन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू

RRB SI भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी
आरआरबी ने SI भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी कर ली है। संभावना है कि यह 29 नवंबर 2024 को उपलब्ध होगा। परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2024 से किया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की शहर सूचना पर्ची जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नए पदों पर रेलवे में भर्ती: जल्दी करें आवेदन
रेलवे में स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के तहत ग्रुप D पदों पर भर्ती जारी है। 30 नवंबर 2024 अंतिम तारीख है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।

इसके अलावा, साउथ ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ने 1785 अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती कैलेंडर क्यों है खास?

  • पारदर्शिता: उम्मीदवारों को हर प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी मिलेगी।
  • समय की बचत: एडमिट कार्ड और नियुक्ति की तारीख पहले से तय होगी।
  • योजना बनाना आसान: उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर योजना बना सकेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story