MP Metro Recruitment 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो में विभिन्न पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें योग्यता 

MP Metro Recruitment 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने 2025 में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।;

Update:2025-01-04 14:16 IST
हरियाणा मेट्रो।Haryana Metro
  • whatsapp icon

MP Metro Recruitment 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने 2025 में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक/संचालन, पर्यवेक्षक/संचालन, और वरिष्ठ पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षक (सुरक्षा) के कुल 26 रिक्त पदों को भरना है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है।

अनुबंध आधार पर होगी भर्ती
MPMRCL द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती अनुबंध आधार पर की जाएगी, जिसमें नियुक्ति प्रारंभ में तीन साल के लिए होगी, जिसे जरूरतों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को mpmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता:
वरिष्ठ पर्यवेक्षक/संचालन और पर्यवेक्षक/संचालन पद के लिए किसी भी इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा या बीएससी ऑनर्स (भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित) या बीएससी (भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित) होना अनिवार्य है। और वरिष्ठ पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षक (सुरक्षा) के लिए किसी भी विषय में सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें-  आरआरबी तकनीशियन ग्रेड-3 की Answer Key इस दिन होगी जारी, बोर्ड ने घोषित की डेट

विभिन्न पदों के लिए वेतनमान इस प्रकार होगा:

  1. वरिष्ठ पर्यवेक्षक (ग्रेड I): 46,000 से 1,45,000 रूपए तक
  2. वरिष्ठ पर्यवेक्षक (ग्रेड II): 40,000 से 1,25,000 रूपए तक
  3. पर्यवेक्षक (ग्रेड I): 35,000 से 1,10,000 रूपए तक
  4. पर्यवेक्षक (ग्रेड II): 30,000 से 1,00,000 रूपए तक 
     

Similar News