MCU VC Recruitment : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) ने वाइस चांसलर (कुलगुरु) के खाली पद पर आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 30 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती की जानकारी:
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU), जो भोपाल, मध्य प्रदेश में स्थित है, वाइस चांसलर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांग रहा है। यह भर्ती माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय अधिनियम, 1990 के तहत निर्धारित योग्यताओं और मापदंडों के अनुसार की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया:
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 नवंबर, 2024 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन कहां जमा करें:
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र MCU के रजिस्ट्रार कार्यालय, भोपाल में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है या ईमेल (registrar@mcu.ac.in) पर सबमिट किया जा सकता है।
पता:
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
माखनपुरम, शूटिंग एकेडमी के सामने,
बिशनखेड़ी, भोपाल, मध्य प्रदेश (462044)
चयन प्रक्रिया और योग्यताएं:
वाइस चांसलर के पद के लिए चयन प्रक्रिया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत की जाएगी। उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट-http://www.mcu.ac.in पर इस पद से संबंधित विस्तृत योग्यताओं, अनुभव और चयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया जाता है।