Meghalaya Police Recruitment 2024: कांस्टेबल और एसआई PET एडमिट कार्ड जारी; ऐसे करें डाउनलोड

Meghalaya Police PET Admit Card 2024: मेघालय पुलिस ने कांस्टेबल और एसआई भर्ती 2024 के शारीरिक परीक्षण (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जानें एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।;

Update:2024-11-12 09:03 IST
Meghalaya Police PET Admit Card 2024Meghalaya Police PET Admit Card 2024
  • whatsapp icon

Meghalaya Police PET Admit Card 2024: मेघालय पुलिस ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

शारीरिक परीक्षण (PET) का शेड्यूल
शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 नवंबर 2024 से शुरू होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार अपने पीईटी राउंड की तिथि, समय और स्थान की जानकारी देख सकते हैं। यह परीक्षा मेघालय पुलिस की चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है।  

रिक्ति विवरण (Vacancy Details)
इस भर्ती अभियान के तहत मेघालय पुलिस में कुल 2,968 पदों को भरा जाएगा।  

  • UBSI (निहत्थे शाखा सब-इंस्पेक्टर): 76  
  • निहत्थे शाखा कांस्टेबल: 720  
  • फायरमैन: 195  
  • ड्राइवर फायरमैन: 53  
  • फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक: 26  
  • एमपीआरओ ऑपरेटर: 205  
  • सिग्नल/बीएन ऑपरेटर: 56  
  • कांस्टेबल: 1,494  
  • ड्राइवर कांस्टेबल: 143  

चयन प्रक्रिया 

  • शारीरिक माप परीक्षण (PMT)  
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)  
  • लिखित परीक्षा  
  • साक्षात्कार

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले megpolice.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर "भर्ती (Recruitment)" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद "PET Admit Card Download" पेज पर जाएं।
  • आवश्यक जानकारी (यूजर आईडी और पासवर्ड) डालकर लॉग इन करें।  एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।  
  • यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 6033164273 पर संपर्क करें।

Similar News