Logo
MP Health Department Recruitment: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने हाल में ही स्वास्थ्य विभाग के 46,491 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इसमें नियमित, संविदा और आउटसोर्स वाले पद शामिल हैं। आइए जानते है डिटेल्स

MP Health Department Recruitment: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने हाल में ही स्वास्थ्य विभाग के 46,491 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इसमें नियमित, संविदा और आउटसोर्स वाले पद शामिल हैं। इसमें 18,653 पदों की भर्ती अगले 2 सालों में की जाएगी। जिन पर 343.29 करोड़ रुपए सालाना खर्च होंगे। बचे 27,838 पदों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा एक्सपर्ट्स के 607 पद सीधी भर्ती से मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) के माध्यम से भरे जाएंगे।

46, 491 पदों की रिक्तियां

रिक्तियां पद संख्या
मल्टी स्किल्ड (ग्रुप डी वर्कर) 16,985
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर 10,179
कोल्ड चेन एंड वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट 1,705
एएनएम 9,366
नर्सिंग ऑफिसर 4,423
लैब टेक्निशियन 894
स्पेशिएलिस्ट 854
ओटी टेक्निशियन 626
मेडिकल ऑफिसर 518
कम्प्यूटर ऑपरेटर 336
एलएचवी 165
हॉस्पिटल असिस्टेंट 114
फिजियोथैरेपिस्ट 85
काउंसलर 51
हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट 45
हॉस्पिटल मैनेजर 33

ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
स्वास्थ्य संस्थाओं के 46, 491 नवीन पदों में नियमित, संविदा और आउट सोर्स वाले पद शामिल हैं। तृतीय, चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ के 18,653 पदों पर भर्ती अगले 2 साल में की जाएगी। जिसमें लिपिकीय स्टाफ के साथ नर्स, वार्ड बाय, ड्रेसर समेत अन्य पदों पर काम करने वाले कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड समेत 9 सेवाओं के लिए आउट सोर्स से भर्ती की जाएगी। शेष 27,838 पदों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से की जाएगी।

सैलरी
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 46,491 पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित है। इसमें हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट (एमएस), स्पेशलिस्ट मेडिसिन, स्पेशलिस्ट सर्जरी, स्पेशलिस्ट आब्स्टेट्रिक एंड गायनी, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिक्स, स्पेशलिस्ट एनेस्थिशिया, स्पेशलिस्ट आप्थल्मोलॉजी, स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक, स्पेशलिस्ट रेडियोलॉजी, स्पेशलिस्ट पैथोलॉजी और डिप्टी मैनेजर के पद के लिए 67,300-2,06,900 तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन (मेडिकल ऑफिसर) के लिए वेतन 56,100-1,77,500 रुपए है। इसके अलावा फिजियोथैरेपिस्ट और काउंसलर के लिए 42,700-1,35,100 रुपए निर्धारित है।

5379487