MP Police Constable Result: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड(MPESB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही एमपीईएसबी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

इस दिन हुई थी लिखित परीक्षा(MP Police Constable Result)
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक दो पालियों में किया गया था। इसके लिए 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस लिखित परीक्षा के जरिए पुलिस विभाग में 7411 पदों पर भर्तियां की जानी है।

87 फीसदी नतीजे अभी जारी(MP Police Constable)
एमपी पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा में से 87 फीसदी वैकेंसी का रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन शेष 13 फीसदी वैकेंसी का रिजल्ट हाई कोर्ट के फैसले के बाद आएगा।

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2024 चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

नोट: प्रत्येक चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही अगले चरण के लिए योग्य माना जाएगा।

डायरेक्ट लिंक की मदद से ऐसे चेक करें रिजल्ट(MP Police Constable Result)

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर MP Police Constable Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पृष्ठ पर अपना 'आवेदन संख्या और जन्म तिथि' दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।