MP SET 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC) की ओर से स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च से एमपीपीएससी(MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

20 अप्रैल 2024 तक करें आवेदन
परीक्षा के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार MP SET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2024 तय की गई है। बता दें मध्य प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विषयों के लिए असिस्टेंटस प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF) प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

जरूरी तारीखें(MP SET 2024)

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू
  • आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल तक 
  • आवेदन करेक्शन विंडो 27 मार्च से 22 अप्रैल तक 
  • लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 से 30 अप्रैल

कौन कर सकते हैं आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% संभावित अंकों के साथ मास्टर डिग्री ली वे आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार अपने पीजी फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें एमपी सेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

आवेदन फीस(MP SET 2024)
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को  500 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन(MP SET 2024)

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • एमपीपीएससी एमपी सेट 2024 परीक्षाओं के लिए 21 मार्च 2024 को आवेदन लिंक उपलब्ध कराएगा।
  • लिंक वेबसाइट पर 'नोटिफिकेशन' के नीचे दिखाई देगा।