UPSC 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। मध्य प्रदेश के लिए यह साल बेहद गौरवशाली रहा। इस बार राज्य के कई युवाओं ने UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन होनहारों को फोन पर बधाई दी।
क्षितिज शर्मा को दूसरे प्रयास में मिली सफलता
भोपाल के रहने वाले क्षितिज शर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 58 हासिल कर ली है। इससे पहले वह 2023 में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित हो चुके थे। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मां को दिया और बताया कि वह युवाओं के लिए रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं।
बालाघाट की फरखंदा कुरैशी ने बढ़ाया मान
बालाघाट की फरखंदा कुरैशी ने 67वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के बल पर कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। वहीं गुना जिले के मानव मोदी ने 388वीं रैंक के साथ इस कठिन परीक्षा को पार किया है। मानव का सपना है कि वह एक आईपीएस अधिकारी बनें। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके मानव ने स्वतंत्र रूप से तैयारी की और अपनी सफलता को अपने परिवार को समर्पित किया।
रुपल जायसवाल को 512वीं रैंक हासिल
खंडवा की रुपल जायसवाल ने भी 512वीं रैंक हासिल कर यह दिखा दिया कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों से भी टैलेंट निकलकर देश की सर्वोच्च सेवाओं तक पहुंच सकता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई
गुना जिले के कुंभराज की देवांगी मीणा ने पहले ही प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचकर 764वीं रैंक हासिल की है। देवांगी रोजाना करीब 8 घंटे पढ़ाई करती थीं। उनके पिता राष्ट्रीय फर्टिलाइज़र लिमिटेड में कार्यरत हैं और मां एक गृहिणी हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद उनसे बात कर बधाई दी और उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया।