Logo
MPESB ADDET 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 27 जून को दो पालियों में होगा।

MPESB ADDET 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 27 जून को दो पालियों में होगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे और शाम 5 बजे तक होगा। 

परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा
बता दें, यह प्रवेश परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य में स्थित विभिन्न कॉलेजों में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है। जिन उम्मीदवारों ने पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा Entrance Examinations 2024 में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, उन्हें एमपी ADDET 2024 की भौतिक प्रति प्रवेश पत्र और एक फोटो पहचान पत्र के साथ संबंधित एग्जाम सेंटर पर सुबह 08:00 बजे और दोपहर 02:00 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।

पात्रता मानदंड 
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार काMPBSE/CBSE से विज्ञान स्ट्रीम (जीव विज्ञान, गणित या कृषि) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 17 से 28 वर्ष के बीच तय की गई है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार को esb.mp.gov.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाकर admit card लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
  • Admit Card चेक कर डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें। 
5379487