असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: दो विषयों के लिए सामान्य वर्ग का एक भी पद नहीं, अभर्थियों ने लगाया भेदभाव का आरोप

संजीव सक्सेना, भोपाल
mppsc assistant professor recruitment: एमपीपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। एमपीपीएससी ने दो विषयों में समान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक भी पद नहीं रखा है। ये दोनों विषय- कॉमर्स और हिंदी हैं, जिनमें एक भी पद सामान्य वर्ग के लिए नहीं रखा गया है। अब, इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और अभ्यर्थी आयोग पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कॉमर्स के 111 व हिंदी के 113 पद हैं। कॉमर्स में इस साल के अलावा 2019 का ओबीसी का बैकलॉग भी शामिल किया गया है। अभ्यर्थी इसमें सामान्य के लिए भी पद जोड़ने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा जून में आयोजित होगी।
25 प्रतिशत सीटें अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित
आयोग ने इस भर्ती में 25 प्रतिशत सीटें अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित की है। अब असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में उन्हें आयु सीमा में भी एक से 10 वर्ष तक छूट दी गई है। हालांकि यह लाभ उन अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनके पास कम से कम एक शैक्षणिक सत्र में अध्यापन कराने का अनुभव हो अथवा 4 अंक अर्जित किए हों।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS