MPPSC Dental Surgeon Recruitment 2025: एमपी में डेंटल सर्जन के 385 पदों पर निकली भर्ती; ऐसे करें आवेदन

MPPSC Dental Surgeon Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2025 के लिए डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। अगर आप डेंटल सर्जन बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास बीडीएस (bachelor of dental surgery) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की गई हो। इसके साथ ही, उम्मीदवार का मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद के साथ स्थाई पंजीकरण होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जैसा कि सरकारी नियमों के तहत होता है।
सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को 15,600 – 39,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जो सरकारी मानकों के अनुसार होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क निम्नलिखित श्रेणियों के अनुसार निर्धारित किया गया है:
- सामान्य वर्ग: 500 रुपए + जीएसटी
- आरक्षित वर्ग: 250 रुपये + जीएसटी
- एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/मध्य प्रदेश के मूल निवासी: 250 रुपए
- मध्य प्रदेश से बाहर के उम्मीदवार: 500 रुपए
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर MPPSC डेंटल सर्जन 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर, "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS