MPPSC Exam 2024: एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की नहीं बढ़ी डेट, आयोग ने जारी की सूचना

MPPSC Mains Exam 2024 Date: एमपीपीएससी 2023 मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों खूब हंगामा किया था। एमपी राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में क्लापीफाई उम्मीदवारों ने एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा 2023(MPPSC Mains) तारीख को आगे बढ़ाने लिए सड़कों पर उतर आए थे। बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इंदौर स्थित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के सामने धरना किया था। अब आयोग की तरफ से इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा तय समय में ही होगी।
तय समय में होगी मुख्य परीक्षा
आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अपने तय समय पर यानी 11 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक होगी। इसके अलावा अन्य परीक्षाएं भी पूर्व में 2023-2024 के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार ही कराई जाएंगी।
उम्मीदवारों ने रखी 11 सूत्रीय मांगे
एमपी पीएससी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के साथ उम्मीदवारों ने 11 सूत्रीय मांगे रखी थी। इसमे नेगेटिव मार्किंग शुरू करने की भी मांग की गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS