MPPSC SFS Mains 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - mppsc.mp.gov.in पर जाकर आप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी 3 सितंबर, 2024 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार 20 अगस्त से 5 सितंबर तक 50 रुपये प्रति सुझाव शुल्क का भुगतान कर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।
जानें कब होगी एग्जाम
SFS Mains Exam 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। अभ्यर्थी 27 सितंबर, 2024 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 खाली पद भरा जाएगा, जिनमें से 60 खाली पद एसएसई 2024 के लिए और 14 एसएफएस परीक्षा 2024 के हैं।
योग्यताएं और आयुसीमा
जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। इस पद के लिए आयु 21 से 40 वर्ष के बीच आयुसीमा तय की गई है।
आवेदन शुल्क
राज्य के SC/ST/OBC के आवेदकों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 800 रुपये लागू है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, "apply online" टैब पर क्लिक करें।
- SFS Mains 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर application fee का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।