Logo
MPPSC: लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आयोग ने कुल 14 पदों के लिए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की थी।

MPPSC Preliminary Exam 2024 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार  MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें, आयोग ने 23 जून 2024 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। कुल 110 पदों के लिए यह एग्जाम आयोजित की गई थी।  आयोग ने 2775 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी की कर दी है। चयनित ये अभ्यर्थी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। 

लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आयोग ने कुल 14 पदों के लिए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की थी। आयोग द्वारा चयनित 284 उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम जारी किया है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 

जानें कितना है कट-ऑफ
राज्य  सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 160 है। SC का 148, ST के लिए 138, ओबीसी के लिए 156 और ईडब्ल्यूएस के लिए 154 है। वहीं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 336, एससी के लिए 312, एसटी के 296, ओबीसी के लिए 330 और ईडब्ल्यूएस के लिए 332 है।

पद बढ़ाने के लिए छात्रों ने की थी मांग
बता दें, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही लगातार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों ने पदों की संख्या में वृद्धि की मांग कर रहे थे। इसे लेकर आयोग के मुख्यालय के बाहर कई बार प्रदर्शन भी हुए। हालांकि इन पदों में वृद्धि नहीं हुई। 

5379487