Nainital Bank Admit Card 2024: नैनीताल बैंक ने नैनीताल बैंक लिमिटेड प्रोबेशनरी ऑफिसर, आईटी ऑफिसर और चार्टर्ड अकाउंटेंट की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
बता दें, एग्जाम 22 सितंबर, 2024 को आयोजित होगी। भर्ती के माध्यम से कुल 25 खाली पदो को भरा जाएगा। जिनमें से 20 खाली पदों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए, 2 आईटी अधिकारियों के लिए, 2 मैनेजर आईटी के लिए और 1 चार्टर्ड अकाउंटेंट पदों के लिए हैं।
ये भी पढ़ें- नैनीताल बैंक में पीओ, आईटी ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती; जानें आयुसीमा और योग्यता
योग्यता और आयु सीमा
बता दें, नैनीताल बैंक पीओ पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इसके लिए 21 साल से ज्यादा और 32 साल से कम उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। वहीं, IT Officer इस पद के लिए कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस या एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके लिए 35 साल से कम उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट- nainitalbank.co.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर Latest Notification के लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज पर Nainital Bank PO & Other Post Notification 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Apply Online के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अंत में आवेदन होने के बाद प्रिंट लेकर रख लें।