NDA, NA 2 Result 2023: यूपीएससी ने NDA और NA Result 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना नाम सहित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइड upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 

UPSC के  अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में अनमोल ने NDA और NA 2 परीक्षा 2023 में टॉप किया है, वहीं, विनीत दूसरे स्थान पर और  मौपिया पायरा तीसरे स्थान हासिल किया हैं। कुल 699 उम्मीदवारों ने आर्मी, एयरफोर्स और नौसेना  विंग के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 152वें पाठ्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त की है। आखरी रिजल्ट UPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर तैयार किया गया। 

699 उम्मीदवार हुए सफल
आयोग के मुताबिक 699 उम्मीदवारों ने सेना, वायु सेना और नौसेना विंग के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 152वें और भारतीय नौसेना अकादमी के 114वें पाठ्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त की है। रिजल्ट नोटिस में कहा गया है कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बारे में अधिक जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों - join Indianarmy.nic.in, join Indiannavy.gov.in और Career Indianairforce.cdac.in पर जारी की जाएगी।

टॉप 20 रैंक धारक उम्मीदवार का नाम 
अनमोल
विनीत
मउपिया पायरा
पटना सुमंत
रोहित प्रकाश
प्रभात पांडे
सहजप्रीत सिंह
माधवेन्द्रसिंह कवीन्द्रसिंह जद
अरुण प्रताप सिंह
सुनंद कुमार
नवजोत सिंह गिल
कुणाल
पार्थ सहरावत
साहस संदीप राऊत
हर्षित कश्यप
अनुजा तिवारी
हसीन जमान
आदित्य
सर्वेश बरनवाल
आदित्य राज