Logo
SSC CGL Exam Postponed: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने 6 अक्टूबर 2024 को होने वाली कंबाइड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। अब ये परीक्षा 20 अक्टूबर 2024 को होगी।

Odisha SSC CGL Prelims Exam Postponed: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने 6 अक्टूबर 2024 को होने वाली कंबाइड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित (Odisha SSC CGL Prelims Exam Postponed) कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 प्रारंभिक परीक्षा की नई डेट का भी ऐलान कर दिया है। आयोग ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी।

20 अक्टूबर 2024 को होगी परीक्षा
ओएसएससी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 प्रीलिम्स परीक्षा राज्य के सभी 30 जिलों में ओएमआर मोड के माध्यम से 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग जल्द ही ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगी।

ये भी पढ़ें: UP Police Constable Exam Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट; जानें कब आएंगे नतीजे 

तीन चरणों में होती है Odisha SSC CGL परीक्षा
ओएसएससी एसएससी सीजीएल भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 595 रिक्तियों को भरना है। ओएसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं। इन पदों को भरने के लिए आयोग उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगी।

ये भी पढ़ें: UPSC Geo Scientist Recruitment: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पदों पर निकली भर्ती; आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट

ऐसे डाउनलोड करें ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 

  • ओडिशा एसएसएस की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर Odisha SSC CGL 2024 Prelims Exam के लिए प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए टैब में अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें। 
  • "लॉगिन" बटन पर क्लिक करने पर ओएसएससी सीजीएल प्रारंभिक 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • ओडिशा सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।
5379487