PM Internship Portal: भारत सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए गुरुवार (3 अक्टूबर) शारदीय नवरात्रि के खास मौके पर एक केंद्रीकृत पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। जिससे उम्मीदवार सीधे इंटर्नशिप के मौकों से जुड़ेंगे। छात्रों को इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। कंपनियां अपनी इंटर्नशिप रिक्तियों को इस पोर्टल अपलोड करेंगी। योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।
500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
इस योजना के तहत, चुने गए सभी युवाओं को भारत सरकार की ओर से मासिक वजीफा और वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाना है। योजना के तहत छात्रों को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में एक वर्षीय इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
कंपनी CSR फंड से 10% योगदान करेगी
बता दें कि पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम में हर चयनित इंटर्न को एक साल के लिए प्रति माह ₹5,000 का स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा ₹6,000 का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा। सरकार इस इंटर्न के लिए वार्षिक स्टाइपेंड और एक बार के अनुदान पर कुल ₹60,000 का खर्च उठाएगी। जबकि भाग लेने वाली कंपनियों को प्रशिक्षण की लागत उठानी होगी और उन्हें अपने CSR फंड से प्रति इंटर्न ₹6,000 का 10 प्रतिशत योगदान देना होगा।
PM Internship Scheme Eligibility: पात्रता मानदंड
इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। यदि किसी उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष से अधिक है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। इंटर्नशिप पोर्टल के ग्राहक सेवा केंद्र के अनुसार, इस योजना के तहत 10वीं-12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और कौशल केंद्रों के युवा भाग ले सकते हैं।
और भी पढ़ें- UGC NET Result: यूजीसी नेट जून परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र परेशान; जानें कब आएगा स्कोरकार्ड
इसके साथ ही आवेदक के परिवार में माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है, तो उम्मीदवार इसके लिए पात्र नहीं होंगे। आईआईटी या आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त करने वाले या सीएमए या सीए जैसे प्रमाणपत्र वाले लोग अपात्र हैं।
PM Internship Stipend: वेतन
उम्मीदवार को इंटर्नशिप लगने के बाद 5000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से 4500 रुपए और कंपनी अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपये का अतिरिक्त योगदान देंगी। वहीं इंटर्नशिप शुरू होने पर उम्मीदवारों को मासिक वजीफे के अलावा 6000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
बजट में हुआ था पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में 2024-25 के बजट में इस इंटर्नशिप योजना की पहली बार घोषणा की थी। उन्होंने कहा, "इंटर्न को वास्तविक व्यावसायिक वातावरण, विविध पेशे और रोजगार के अवसरों का 12 महीने का अनुभव मिलेगा।" इस योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक कौशल और अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। सरकार के इस कदम से युवाओं में आत्मनिर्भरता और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।