PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 12 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, हर महीने मिलेंगे 5 हजार; जानें आयुसीमा

PM Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का उद्देश्य शिक्षा और व्यावसायिक जीवन के बीच की खाई को पाटना है, जिससे युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।
पंजीकरण की अंतिम तिथि
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) द्वारा संचालित इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च 2025 तक खुले हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
- दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल पर आपका रिज्यूमे तैयार होगा।
- उम्मीदवार अपनी रुचि और योग्यता के आधार पर 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र को सुरक्षित कर लें।
पात्रता मानदंड
10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा धारक
गैर-प्रधान संस्थानों के नए स्नातक
- आईटीआई: मैट्रिक + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
- डिप्लोमा: इंटरमीडिएट + एआईसीटीई मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
- डिग्री: यूजीसी/एआईसीटीई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
आयु सीमा: 18 से 24 वर्ष (ओबीसी/एससी/एसटी को छूट)
योजना के लाभ
- प्रति माह ₹5,000 का स्टाइपेंड
- एकमुश्त ₹6,000 का भुगतान
योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एक वर्ष की अवधि के लिए शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करेगी। इसका लक्ष्य कम आय वाले परिवारों के 21-24 आयु वर्ग के युवाओं को पेशेवर अनुभव दिलाना है। पायलट चरण में 1.25 लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS