Police Constable Bharti 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें Apply

Police Constable Bharti
X
Police Constable Bharti
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन मांगे हैं।  5000 पद पुरुष कांस्टेबल जीडी के लिए तय किया गया है। वहीं, 1000 पद महिला कांस्टेबल जीडी के लिए हैं।

Police Constable Bharti 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जिस्टर्ड कैंडिडेट 22 मार्च से 28 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। बता दें, पहले इस पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च थी। जिसे अब बढ़ा दी गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन मांगे हैं। 5000 पद पुरुष कांस्टेबल जीडी के लिए तय किया गया है। वहीं, 1000 पद महिला कांस्टेबल जीडी के लिए हैं। चयनित उम्मीदवार को 21,700 हजार रुपए लेवल 3 के तहत वेतन दिया जाएगा।

योग्यता
इस भर्ती के लिए 12वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 फरवरी 2024 से की जाएगी। वहीं SC, ST के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा। योग्यता परीक्षा, पीएमटी, पीएसटी पास करना होगा। आयोग द्वारा परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी होगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाइए।
इसके बाद होम पेज पर जाएं।
अब पुलिस भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक कर दें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
अब आवेदन फॉर्म भर दें।
एप्लीकेशन फीस जमा करें और फर्म सबमिट कर दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story