Logo
PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक नें अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया चालू है। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई, 2024 है।

PNB Recruitment 2024: बैंक की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक नें अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट- pnbindia.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई, 2024 है।

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2700 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। जिसमें सामान्य के लिए 1183, ST के लिए 481, OBC के लिए 614 और EWS श्रेणी के लिए 255 खाली पद निर्धारित है।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकारी निकायों/AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्तसंस्थान/College/University से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
PNB में अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदावरों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
Pnb Apprentice पदों के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद स्थानीय भाषा की एग्जाम होगी। अंतिम चयन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के साथ-साथ उनकी पात्रता के सत्यापन और ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट-  pnbindia.in. पर जाना होगा।
  • अब "Apply Online" के लिंक पर जाकर Click कर दें।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन देखने के लिए “Notice” के लिंक पर Click करें।
  • अब "Career/Opportunity" के सेक्शन में जाकर लिंक पर Click करें।
  • आवेदन के लिंक पर Click करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखरी में आवेदन पत्र को जमा कर दें।
  • लास्ट में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर लें।
5379487