Punjab Police Recruitment 2025: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी बंद, ऐसे करें Apply

Punjab Police Constable Recruitment 2025: यदि आप पंजाब पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 तय की है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,746 पदों को भरा जाएगा। इनमें से जिला पुलिस कैडर में कांस्टेबल के 1261 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। यह योग्यता 1 जनवरी 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए।
- पूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन होगी, लेकिन उन्होंने पंजाबी भाषा को अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में पास किया होना चाहिए।
- रक्षा सेवा कर्मियों के बच्चों, जो पंजाब के वास्तविक निवासी हैं, को नियुक्ति के दो वर्षों के भीतर पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मैट्रिकुलेशन स्तर की पंजाबी भाषा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- "कांस्टेबल भर्ती 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS