Logo
हावड़ा डिवीजन में 659 पद, लिलुआ कार्यशाला में 612, सियालदाह डिवीजन में 440, कांचरापाड़ा कार्यशाला में 187, मालदा डिवीजन में 138, आसनसोल कार्यशाला में 412, जमालपुर वर्कशॉप में 667 पद पर भर्ती की जाएगी। 

Railway Apprentice Recruitment 2024: पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस पद पर भर्ती कर रहा है। इस पद के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 24 सितंबर, 2024 है। इस भर्ती माध्यम से विभिन्न डिवीजनों और कार्यशालाओं में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर (जी), बढ़ई, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और मैकेनिक (मोटर वाहन) के कुल 3115 खाली पदों को भरा जाएगा। 

इन डिवीजन में निकली भर्ती 
हावड़ा डिवीजन में 659 पद, लिलुआ कार्यशाला में 612, सियालदाह डिवीजन में 440, कांचरापाड़ा कार्यशाला में 187, मालदा डिवीजन में 138, आसनसोल कार्यशाला में 412, जमालपुर वर्कशॉप में 667 पद पर भर्ती की जाएगी। 

योग्यता 
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50%  के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। और NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को उल्लिखित योग्यता और ITI में अंकों के औसत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं st,sc के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब "Click here to Register" पर Click करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आवश्यक विवरण भरें।
  • अब अपने email id और मोबाइल नंबर पर भेजे गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक Documents अपलोड करें। 
  • अंत में Submit कर आवेदन पत्र की एक कॉपी रख लें।
     
5379487