Railway Bharti 2024 : आरआरबी तकनीशियन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

New time of Railways
X
रेलवे का नया टाइम एक जनवरी 2024 से होगा लागू।
Railway Bharti 2024 : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी सीबीटी परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2024 में होगी। परीक्षा सीबीटी मोड में की जाएगी। कुल 14298 खाली पद भरे जाएंगे।

Railway Bharti 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 14298 खाली पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - indianrailways.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

जानें एग्जाम डेट
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी सीबीटी परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2024 में होगी। परीक्षा सीबीटी मोड में की जाएगी। इसके साथ ही एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, परीक्षा स्थल आदि सहित अन्य जानकारी आरआरबी तकनीशियन एडमिट कार्ड के साथ जारी होंगे।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए General/OBC और EWS के उम्मीदवारों 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा में उपस्थित होने पर UR/OBC/EWS को 400 रुपये की राशि बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी। जबकि, SC/ST, PH और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो उन्हें स्टेज I परीक्षा में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा।

आयु सीमा
तकनीशियन ग्रेड-1 सिग्नल पदों के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। तकनीशियन ग्रेड 3 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story