Railway Jobs 2024: रेलवे ने निकाली 5696 असिस्टेंट लोको पायलट की बंपर भर्ती; आज से शुरू हुए आवेदन 

Railway Recruitment 2024
X
Railway Recruitment 2024
RRB ALP Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर वैकेंसी निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 से शुरू होगी। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 तक है। इन पदों के लिए उम्मीदवार रेल्वे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में नई भर्ती निकाले जाने का इंतजार कर रहे देश भर के लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश भर में स्थित विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 5696 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल-2 के लोको पायलट की भर्ती की जानी है।

19 फरवरी तक होंगे आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक भर्ती के लिए 20 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एनसीवीटी/एससीवीटी के संबंधित ट्रेडों में आईटीआई होना चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें विस्तृत जानकारी
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित जोन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (जैसे - RRB मुंबई, RRB गोरखपुर, RRB पटना, RRB चेन्नई, RRB सिकंदराबाद आदि) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इन वेबसाइट पर RRB ALP भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना दी गई है।

आवेदन शुल्क
आरआरबी ने इस भर्ती (RRB ALP Notification 2024) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया है। लेकिन SC/ST EWS, एक्स-सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के समय करना होगा।

सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 19 हजार 900 रुपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story