Railway Loco Pilot Bharti 2024: लोको पायलट भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, आयु सीमा में 3 साल की छूट का ऐलान

RRB Railway Loco Pilot Bharti: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। रेलवे मंत्रालय ने इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का एलान किया है। इसके तहत, अब 33 वर्ष के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवरों को ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
कोविड के चलते लिया फैसला
बता दें कि पहले इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष थी, जिससे अब रेलवे मंत्रालय ने बढ़ाकर 33 कर दिया था। रेल्वे ने ये फैसला कोविड काल में अभ्यर्थियों को आवेदन करने के मौके नहीं मिलने के चलते लिया है।
आवेदन करने की लास्ट डेट 19 फरवरी तक
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी, जो कि 19 फरवरी, 2024 तक चलेगी। इस अवधि में उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से देश भर में स्थित विभिन्न जोन में कुल 5696 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
500 रुपये देने होगी फीस
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 500 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये है। इसके अलावा परीक्षा देने के बाद 500 में 400 रुपए का रिफन्ड किया जाएगा, जबकि अन्य सभी को 250 रुपए रिफन्ड किया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS