Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के अच्छी खबर है। पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए आवेदन 23 सितंबर 2024 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार जो ITI कर चुके हैं, इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं और रेलवे में अपना करियर बना सकते हैं।
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं
बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा। अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।
और भी पढ़ें:- CBSE Notice: सीबीएसई का अभिभावकों के लिए अहम नोटिस; बोर्ड ने कहा डेटा को सही तरीके से जमा करें
5066 पदों के लिए अप्रेंटिस भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए 5066 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में विभिन्न ट्रेड जैसे फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर और इलेक्ट्रिशियन के लिए अप्रेंटिस शामिल हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी, जिसमें 50-50 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होनी चाहिए। साथ पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
और भी पढ़ें:- ICAI CA जनवरी परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी: 12 जनवरी से शुरू होगा एग्जाम, देखें डेट्स
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयुसीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवदेन शुल्क
पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।