Railway Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन भर्ती की लास्ट डेट नजदीक; 8 अप्रैल से पहले करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Indian Railway
X
Indian Railway
RRB Technician Recruitment 2024: आरआरबी ने टेक्नीशियन के 9144 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ गई हैं, जो 8 अप्रैल 2024 तक है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

RRB Technician Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का आखिरी मौका है। भारतीय रेलवे में टेक्निशियन पदों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 9000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों निकाली है, एप्लिकेशन 9 मार्च से शुरू हुआ है और इसकी लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल - 1092

बीएससी (फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी या इंस्ट्रियूमेंटेशन/ बीई या बीटेक / तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा)

टेक्नीशियन ग्रेड-III - 8052 पद
10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पद के लिए 10वीं , आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास मांगी गई है।

आयु सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड-I वैकेंसी में 18 से 36 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-III वैकेंसी के लिए 18 से 33 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

परीक्षा शुल्क होगा रिफन्ड
टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। जबकि SC, ST, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।
अगर अभ्यर्थी पहले चरण में आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होते हैं, तो उन्हें 400 रुपये शुल्क की वापसी की जाएगी, वहीं आरक्षित वर्गों की पूरी फीस यानी 250 रुपये की वापसी RRB द्वारा की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story