Railway Recruitment 2024: रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए बदला क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया, अब ये उम्मीदवार कर सकेंगे Apply

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में अब लेवल-1 (पूर्व में ग्रुप डी) पदों के लिए शैक्षिक योग्यताओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।;

Update:2025-01-03 19:02 IST
ट्रेनों का समय बदलाNew year,  Express trains,  Indian Railways, Chhattisgarh News In Hindi, Raipur
  • whatsapp icon

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में अब लेवल-1 (पूर्व में ग्रुप डी) पदों के लिए शैक्षिक योग्यताओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। रेलवे बोर्ड ने इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यताओं को सरल बना दिया है, जिससे अब 10वीं पास उम्मीदवार, ITI डिप्लोमा धारक, या नेशनल एपेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) धारक भी आवेदन करने के योग्य होंगे।

शैक्षिक योग्यताएं
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से एक बड़ा बदलाव आया है। पहले, तकनीकी विभागों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा पास करने के साथ-साथ NAC या ITI डिप्लोमा की आवश्यकता होती थी। अब, रेलवे ने अपनी शैक्षिक योग्यताओं को अधिक लचीला बना दिया है, जिससे यह पद अधिक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हो सके।

रेलवे बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोनों को एक लिखित संचार भेजा, जिसमें यह बताया गया कि इस निर्णय को पहले की निर्देशों की जगह लागू किया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि भविष्य में लेवल-1 पदों के लिए सभी ओपन मार्केट भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं 10वीं पास, ITI या समकक्ष डिप्लोमा, या नेशनल एपेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होंगी, जो कि NCVT द्वारा प्रदान किया जाता है।

जानें लेवल-1 पदों के बारे में
लेवल-1 पदों में भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में सहायकों, प्वाइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनरों जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अब अधिक उम्मीदवार पात्र हो सकेंगे, जो पहले किसी अन्य कारण से आवेदन करने में असमर्थ थे। इस बदलाव से यह पद अब और भी ज्यादा लोगों के लिए खुले हैं, जिनके पास 10वीं की परीक्षा पास या ITI डिप्लोमा जैसी योग्यता है।

यह भी पढ़ें- UPSC EPFO Result: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

Similar News