Logo
RRB JE Notification 2024: भारतीय रेल में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार सूचना (CEN) सं.03/2024 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रोजगार समाचार के माध्यम से प्रकाशित की है। उम्मीदवार 30 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।

RRB JE Notification 2024: रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेल के विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया की संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी है।

7951 पदों पर होगी भर्ती RRB Junior Engineer Vacancy 2024
बोर्ड द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित विकेंद्रीकृत रोजगार सूचना (CEN) सं.03/2024 के अनुसार जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुप्रींटेंडेंट, केमिकल एण्ड मेटलर्जीकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) और मेलर्जीकल सुपरवाइजर (रिसर्च) के कुल 7951 पदों पर भर्ती की जानी है।

30 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
भारतीय रेल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार RRB द्वारा 30 जुलाई से शुरू की जाने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क
RRB ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए 500 रुपये शुल्क लिए जाने की घोषणा की है। हालांकि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। सभी उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे चयन प्रक्रिया के पहले चरण (1st Stage CBT) में सम्मिलित होते हैं तो परीक्षा शुल्क बैंक की फीस को कम करके वापस कर दिया जाएगा।

कौन कर सकेगा आवेदन
जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक या 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण करना होगा। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RRB Junior Engineer भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर RRB Junior Engineer आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • सभी विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित सभी दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
5379487