Railway Recruitment: रेलवे में अप्रेंटिस की निकली भर्ती, 12 अगस्त लास्ट डेट; जल्द करें Apply

Southern Railway: दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिसशिप पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। कुल 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे अभ्यर्थी 12 अगस्त रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कुल 2 हजार पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
आयु सीमा
अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष, वहीं फ्रेशर्स के लिए 22 वर्ष और एक्स ITI और MLT के लिए 24 वर्ष तय की गई है। हालांकि ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट रहेगी।
चयन प्रक्रिया
दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के अभ्यर्थी का चयन 10वीं और ITI में मिले अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट तैयार होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
General, SC, ST और EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं Scheduled caste, Scheduled tribe, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि-शुल्क है। अप्रेंटिस के लिए चयन किए गए उम्मीदवारों को रेलवे के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर उम्मीदवारों को जाना होगा।
- अब पॉप अप में जाकर Apprenticeship के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Click here for Apply Online लिंक पर Click करें।
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर Click करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद Log in के माध्यम से अन्य डिटेल्स भर कर फॉर्म पूरा कर दें।
- अंत में फीस जमा कर फॉर्म सब्मिट करना होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS