रेलवे ने बदले प्रमोशन नियम: पदोन्नति से होगी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, ओपन टेंडर से एजेंसी का चयन; देखें नियमावली 

Railways Changed promotion rules
X
पदोन्नति नियमों में बदलाव: रेलवे कराएगा केंद्रीयकृत सीबीटी, ओपन टेंडर से तय होगी एजेंसी; देखें नियमावली 
Promotion Rules: रेलवे ने चंदौली पेपर लीक मामले के बाद प्रमोशन संबंधी निमय बदल दिए। इसके लिए अब केंद्रीयकृत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) कराई जाएंगी।

Promotion Rules: रेलवे ने कर्मचारियों के प्रमोशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए अब स्थानी स्तर पर नहीं बल्कि, रेलवे बोर्ड द्वारा केंद्रीयकृत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होंगी। सभी रेलवे भर्ती बोर्ड इसके लिए एक्जाम कैलेंडर जारी करेंगे। पदोन्नति परीक्षा आरआरबी द्वारा जारी कैलेंडर के आधार पर ही होंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने यह निर्णय पिछली परीक्षाओं के बुरे अनुभव को देखते हुए लिया है। इसमें तय किया गया कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र, उत्तर पुस्तिका और आंसर की भी दिखाई जाती हैं। पूछे गए प्रश्नों और आंसर की गलतियों पर आपत्ति जताने का भी पर्याप्त मौका मिलता है। इससे गड़बड़ी की आशंका बहुत कम हो जाती है।

प्रमोशन नियमों में हुए यह बदलाव

  • कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी नियमावली के अनुसार, किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी के खिलाफ पुलिस या अन्य जांच एजेंसियां रिपोर्ट दर्ज करती हैं तो उसे निलंबित माना जाएगा।
  • पात्रता संबंधी अन्य दस्तावेज व डेटा जैसे जाति, प्रमाण पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, पहचान के निशान, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि और योग्यता स्पष्ट तौर पर परिभाषित कर कैप्चर किए जाएंगे।
  • परीक्षा आयोजित कराने ओपन टेंडर निकाले जाएंगे। विभिन्न मापदंडों को पूरा करने वाली एजेंसी ही इसके लिए चयन की जाएगी। रेलवे की टीम परीक्षा केंद्र का आडिट करेंगी।
  • केंद्र के बहार बाथरूम नहीं होना चाहिए। 100 प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज और परीक्षा से दो घंटे पहले और एक घंटे बाद तक की रिकार्डिंग की जाएगी। सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
  • परीक्षा शहर की जानकारी 10 दिन पहले और परीक्षा केंद्र की जानकारी चार दिन पहले साझा की जाएगी। परीक्षा केंद्र कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आवंटित किए जाएंगे।

पेपर लीक मामले में 26 आरोपी गिरफ्तार
सीबीआई ने पदोन्नति परीक्षा के पेपर लीक मामले में 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि इसी फर्जीवाड़े के बाद पदोन्नति नियमों में बदलाव किए गए हैं। फिलहाल, इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के पास से 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story