RSSB Prahari Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए एडमिट कार्ड आज यानी 8 अप्रैल को जारी किया जा रहा है। इससे पहले बोर्ड ने सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की थी, जिससे परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी मिल गई थी। अब उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड SSO ID के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा तिथि:
जेल प्रहरी की लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं
- "Get Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें
- भर्ती का नाम चुनें और फिर आवेदन संख्या व जन्मतिथि दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरें और "Submit" पर क्लिक करें
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा – इसे डाउनलोड कर लें
- एक प्रिंटआउट लेना न भूलें – परीक्षा के समय यह आवश्यक होगा
जरूरी निर्देश:
एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र इत्यादि ध्यानपूर्वक जांच लें
- परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें
- साथ में एक वैध फोटो ID लाना अनिवार्य है
- किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है